हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे लिए हर मां-बेटी शक्ति का रूप है और मैं शक्ति के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के मतदाता इतिहास लिखेंगे। तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और बीआरएस का सूपड़ा साफ कर देगा। पीएम ने कहा कि तेलंगाना को लूटने वालों को छोड़ंूगा नहीं, ऐ मोदी की गारंटी है। देश में जितने भी घोटाले हुए हैं, उसमें कोई ना कोई परिवारवादी पार्टी शामिल जरूर है। पीएम ने कहा कि 13 मई को तेलंगाना में विकसित भारत के लिए मतदान होगा। जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा।
बता दें, रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ईवीएम, ईडी और सीबीआई के बिना चुनाव नहीं जीत सकते हैं। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।