राजकोट। किन्नर निकित डे और उनके गुरु मीरा डे उर्फ फटाकड़ी के बीच चल रहा विवाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मीरा डे के समर्थन में किन्नरों ने ए डिवीजन थाने के सामने निर्वस्त्र होकर चक्काजाम कर दिया। किन्नरों के बवाल से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर किन्नरों को शंात किया।
निकिता डे ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने गुरू मीरा डे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी। निकिता को थाने में जाकर केस दर्ज कराने की सूचना दी गई।
इसकी जानकारी मिलते ही मीरा डे 50 से अधिक किन्नरों को लेकर ए-डिवीजन थाने में पहुंच गई और निकिता डे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगी। मीरा डे ने कहा कि निकिता के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मीरा डे के समर्थन में आए किन्नरों ने ताली बजाते हुए निर्वस्त्र होकर सड़क पर लेट गए। ए-डिवीजन थाने के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। मामला यहीं नहीं थमा, किन्नरों ने बोतल से फिनाइल फेंकना शुरू कर दिया। इसके साथ ही फिनाइल पीने की भी कोशिश की। इसी बीच एक किन्नर बेहोश गया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके किन्नरों काे शांत किया। इसके बाद पांच किन्नरों को इंस्पेक्टर की केबिन में भेजा गया। पुलिस ने मीरा डे की शिकायत पर उसके चेले निकिता के खिलाफ गाली और धमकी देने की शिकायत दर्ज की है।
मीरा डे ने बताया कि निकिता उसके साथ रहती थी और भिक्षावृत्ति करती थी। इसी बीच लोगों की शिकायत आने लगी कि निकिता गाली-गलौच करके परेशान करती है। मीरा डे ने उसे समझाने की कोशिश की तो उनसे भी झगड़ा कर लिया।