सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन(फोस्टा) के नए कार्यालय का शुक्रवार 5:00 बजे उद्घाटन होगा। इसे मिलेनियम मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि बोर्ड रूम में 100 लोगों के एक साथ बैठकर मीटिंग करने की व्यवस्था है। 3500 वर्गफीट में फोस्टा का अत्याधुनिक कार्यालय बनाया गया है। इसमें 41 डायरेक्टर, प्रेसिडेंट, मैनेजमेंट, रिसेप्शन और एग्जीबिजन एरिया का निर्माण किया गया है।
बता दें, फोस्टा कपड़ा मार्केट की देश की सबसे बड़ी संस्था है। नए कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद फोस्टा की तमाम बैठकें यहीं होंगी। इसकी दीवारों पर सूरत के टेक्सटाइल इंडस्ट्री के इतिहास को दर्शाया गया है।