सिद्धपुर। सरस्वती नदी सालभर से पानी से लबालब भरी रहेगी। राज्य सरकार और धोलकिया फाउंडेशन के सहयोग से इसमें नर्मदा पानी लाकर उसे संग्रहित किया जाएगा। नदी के दोनों किनारे रिवरफ्रंट बनाने की योजना बनाई गई है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, सिद्धपुर के विधायक और कैबिनेट मंत्री बलवंतसिंह राजपूत और धोलकिया फाउंडेशन के सवजीभाई धोलकिया ने भूमिपूजन किया। सरस्वती नदी के दोनों किनारे रिवरफ्रंट बनने के बाद नदी सालभर पानी से भरी रहेगी। इससे लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं होगी।