अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर और अहमदाबाद में 3012 करोड़ की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुमदपुरा जंक्शन पर 17.55 करोड़ रुपए के खर्च से बने थ्री लेयर फ्लायओवर अंडरपास का भी लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। मुमदपुरा जंक्शन पर बने अंडरपास की लंबाई 266.753 मीटर और चौड़ाई 16.800 मीटर है। इसके दोनों ओर सर्विस रोड भी बनाई गई है। अंडरपास चालू होने के बाद ट्रैफिक समस्या कम हो जाएगी।