वघई। गुजरात सरकार की ओर से सापूतारा में पर्यटन पर्व-2024 का आयोजन किया गया। खेलकूद, युवा और सांस्कृति विभाग की ओर से एम्फी थिएटर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें इंडियन आइडोल के मशहूर गायक शिवम सिंह और गायिका मयूरी पाटलिया ने गीत प्रस्तुत किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों की ओर से डांगी नृत्य प्रस्तुत किया गया। सापूतारा में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर पर्यटन पर्व-2024 का आयोजन किया गया था।