अहमदाबाद। अहमदाबाद के छह दोस्त गांधीनगर में कराई नर्मदा नहर के पास घूमने गए थे। एक युवती वीडियो बनाने के चक्कर में नहर में गिर गई। उसे बचाने के लिए दो दोस्त नहर में कूद गए। युवती को जीवित पानी से बाहर निकाल लिया गया, पर दोनों युवक डूब गए। एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। फायर ब्रिगेट की टीम और गोताखोर शव के शव की तलाश कर रहे हैं।
गांधीनगर से होकर बहने वाली कराई नर्मदा नहर काफी गहरी और खतरनाक है। इसके बावजूद आसपास के लोग यहां घूमने आते हैं और वीडियो भी बनाते हैं। अहमदाबाद के मूल निवासी और पेशे से कोरियोग्राफर का काम करने वाला भव्येश पुत्र प्रवीणभाई कारिया अपने दोस्तों झलक सिंह, रोहित, कृपन, पूजा और शर्मिष्ठा के साथ नहर के पास घूमने गया था। इसी बीच शर्मिष्ठा वीडियो बनाने के चक्कर में नहर में गिर गई और पानी में डूबने लगी। भव्येश उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया, वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबते देख झलक सिंह भी नहर में कूद गई। भव्येश और झलक सिंह पानी के बहाव में बह गए। बाहर खड़े युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और बड़ी मुश्किल से शर्मिष्ठा को बाहर निकाले। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने झलक सिंह का शव बाहर निकाला। भव्येश अभी तक लापता है। दमकलकर्मी और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।