अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 12 मार्च को गुजरात, राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान करोड़ों की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सुबह अहमदाबाद पहुंंचेंगे। पीएम मोदी 85,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद साबरमती आश्रम में भी जाएंगे। जहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक में मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे। इसके बाद राजस्थान के पोखरण में जाएंगे और “भारत शक्ति’ के साक्षी बनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंट्रर का दौरा करेंगे और 85,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेलवे कार्यशाला, लोको शेड, पिट लाइन, कोचिंग डिपो शामिल हैं। पीएम मोदी न्यू क्रुजा और साहनेवाल के बीच एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही नई 10 वंदे भारत रेल और वंदे भारत की 4 ट्रेन के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे स्टेशनों पर 50 भारतीय जनऔषधि केंद्र और 51 गतिमान शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल समेत कामों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा करके आश्रम भूमि वंदना कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 12 मार्च को साबरमती आश्रम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, जिला कलेक्टर प्रवीणा डीके, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस. मलिक, आश्रम के ट्रस्टी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।