गाजीपुर। गाजीपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। सड़के हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मरदह थाना क्षेत्र में बारातियों को लेकर जा रही बस पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। तार के गिरते ही बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 से अधिक लोगों की झुलसकर मरने की खबर सामने आई है। बस में कुल 38 बाराती सवार थे। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है।