Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आजमगढ़ जवन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आजमगढ़ जवन चाहेला वह कर लेवेला

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी एयरपोर्ट परिसर में 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 12 नए टर्मिनल भवन समेत 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, चौधरी चरणसिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ में नया टर्मिनल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- यह आजन्म गढ़ है। यह अनंत काल तक विकास का गढ़ रहेगा। पीएम ने कहा मोदी की एक और गारंटी सुन लीजिए, यह मेरी अनंत यात्रा का अभियान हैं, मैं 2057 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा करूंगा, इसलिए दौड़ रहा हूं। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा पहले की सरकारें पत्थर गाड़कर गायब हो जाती थीं। पत्थर भी गायब हो जाता था और नेता भी। हम अपने संकल्पों को पूरा करते हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यूपी की पूरी सफाई में आजमगढ़ को पीछे नहीं रहना है। आजमगढ़ जवन चाहेला वह कर लेवेला। जो देश कह रहा, जो यूपी कह रहा है, जो आजमगढ़ कह रहा है। वही मैं भी कह रहा हूं अबकी बार 400 पार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments