सूरत। रेलवे एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोष ने सिटी लाइट स्थित साइंस सेंटर में “इंटरनेशनल फोक डांस फैक्ट-2.0′ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पौलेंड, रोम, थाईलैंड, श्रीलंका और भारत के नृत्य कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। मंत्री जरदोष ने विदेशी कलाकारों को भारतीय कला और संस्कृति के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि एक मंच पर अलग-अलग देशाें की कला-संस्कृति को देखने का यह सुनहरा अवसर है। भारत समेत विदेशों से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।