गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप की सफारी का आनंद लिया। यूनेस्को विश्व धरोहर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी के साथ वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम को ही तेजपुर पहुंच गए थे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्सा सरमा ने उनका स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया।
प्रधानमंत्री जोरहाट में 18 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद होलोंगाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान पीएम-डिवाइन योजना के तहत तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला और बी. बरुआ कैंसर संस्थान, गुवाहाटी में एक शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार से शिवसागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचेंगे। शाम को एक सार्वजनिक रैली करेंगे।