सूरत। प्रदेश के शिक्षामंत्री प्रफुल पानसेरिया ने कामरेज में राज्य परिवहन निगम की ओर से बनाए गए नए बस अड्डे का लोकार्पण किया। इसे बनाने में कुल 1.53 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंत्री पानसेरिया ने कहा कि बस अड्डे से कामरेज और आसपास के गांवाें के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। साल 2022 में कामरेज के पुराने बस अड्डे की जगह नया बस अड्डा बनाने का काम शुरू हुआ था। इस जगह पर अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया गया है, यहां सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
कामरेज को सूरत का प्रवेश द्वार माना जाता है। राज्य सरकार की ओर से कामरेज में जल्द ही 300 बेड का अस्पताल भी बनाया जाएगा।