प्रयागराज। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट विभाग के छात्रों ने संगम के किनारे 2151 बिस्किट से केदारनाथ का भव्य मंदिर बनाया है। इसे बनाने में चार दिन का समय लगा है। महाशिवरात्रि पर संगम के किनारे बने इस भव्य मंदिर को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने बताया कि पिछले साल हमने 1,111 बिस्किट से शिवलिंग बनाया था। इस बार सोचा कि केदारनाथ धाम का मंदिर बनाना चाहिए। अजय गुप्ता ने बताया कि इसे बनाने में 2151 बिस्किट लगे हैं। कलाकार दीपांजलि सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ मंदिर को बनाया गया है। महाशिवरात्रि पर संगम में स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि छात्रों ने कड़ी मेहनत करके भव्य मंदिर बनाया है।