अहमदाबाद। गुजरात की लोकप्रिय गायिका किंजल दवे की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। “चार-चार बंगड़ी’ गीत पर लगी रोक नहीं हटेगी। किंजल दवे 26 मार्च तक इस गीत को नहीं गा सकेंगी। हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।
रेड रिबोट एंटरटेनमेंट की ओर से सेशंस कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सेशंस कोर्ट ने अपने फैसले में कॉपीराइट के उनके दावे को खारिज कर दिया था। किंजल देव ने सेशंस कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटने के बाद किंजल दवे को सार्वजनिक रूप से गाना गाने से रोक दिया था। इस मामले पर 26 मार्च को सुनवाई होगी।
बता दें, चार-चार बंगड़ी गीत हिट होते ही गायिका किंजल दवे विवादों में फंस गई हैं। उनके ऊपर कॉपाराइट का मुकदमा किया गया है। गीत और उसमें गाए गए शब्दों को लेकर किंजल दवे जुर्माना भी भर चुकी हैं। किंजल दवे ने कोर्ट में माफी मांगी थी, पर कोर्ट ने 1 लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया था। किंजल दवे पर आरोप है कि उन्होंने ऑरिजनल गीत में शब्द बदलकर गाया है।