सूरत। कामरेज तहसील में लाडवी गांव से कोसमाडा जाने वाली सड़क पर यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई। नहर में ज्यादा पानी न होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के नहर में गिरते ही यात्री चिल्लाने लगे। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और अंदर फंसे लाेगों को बाहर निकालने में मदद करने लगे। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। बताया जाता है कि टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
