शाहजहांपुर। पुलिस के रवैए से नाराज एक व्यक्ति ने एसपी ऑफिस के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक काे इलाज के लिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर जिले के ताहिर कांट इलाके का रहने वाला युवक पिकअप गाड़ी चलाता था। उसकी गाड़ी एक दबंग ने छीन ली थी। काफी मिन्नत करने के बाद भी वह गाड़ी नहीं लौटा रहा था। युवक ने थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक गुहार लगाई, पर किसी ने उसकी नहीं सुनी। अंतत: परेशान होकर एसपी कार्यालय के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाकर पीड़ित को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।