सूरत। क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार ड्रग पैडलर को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। आरोपित मंदिर में पुजारी बनकर पहचान छिपाए हुए था। क्राइम ब्रांच ने ठोस जानकारी जुटाने के बाद तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के ए-वेलांगुड़ी गांव से शातिर बदमाश वीरामणि उर्फ अन्ना उर्फ पांडुरंगा आंडियापान थेवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वीरामणि 2020 में डूमस में जब्त 1.01 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स मामले में फरार था। 2020 में महाराष्ट्र के रायगढ़ में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, आरोपी का नाम इसमें सामने आया था। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था। आरोपी 12 मई-2023 को पैरोल जम्प करके तमिलनडु भाग गया था। अपनी पहचान छिपाने के लिए एक मंदिर में पुजारी बन गया था। आरोपित ज्योतिष सीखकर लोगों का भविष्य बताने लगा था।