वडोदरा। तरसाली-जांबुआ के बीच बायपास पर एक ट्रेलर सड़क के किनोर खड़ा था। इसी बीच पीछे से एक कार आकर टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
प्रज्ञेश पटेल कल रात में परिवार के साथ अल्टो कार में आ रहे थे, तभी उनकी कार तरसाली बायपास पर सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई। हादसे में प्रज्ञेश पटेल, पत्नी उर्वशी पटेल,, छोटे भाई मयूर पटेमल, पत्नी भूमिका पटेल और 8 महीने के बेटे लव पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला।