अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में गुजरात के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पांच नए चेहरों को मौका मिला है और 10 उम्मीदवारों को रिपीट किया है।
इन्हें मौका मिला
रेखाबेन चौधरी(बनासकांठा), दिनेश मकवाना(अहमदाबाद पश्चिम), परषोत्तम रूपाला(राजकोट), मनसुख मांडविया(पोरबंदर)और राजपालसिंह यादव(पंचमहाल)।
इन सांसदों का पत्ता कटा
परबत पटेल(बनासकांठा), किरीटसिंह सोलंकी(अहमदाबाद पश्चिम), मोहन कुंडारिया(राजकोट), रमेश धडुक(पोरबंदर), रतनसिंह राठौड(पंचमहाल)।
इन सांसदों को रिपीट किया
विनोद चावड़ा(कच्छ), भरतसिंह डाभी(पाटण), अमित शाह(गांधीनगर),पूनम माडम(जामनगर), मितेश पटेल(आदंण), देवूसिंह चौहान(खेड़ा), जशवंतसिंह भाभोर(दाहोद), मनसुख वसावा(भरूच), प्रभु वसावा(बारडोली), सीआर पाटिल(नवसारी)।