नई दिल्ली। यहां के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में देर रात छात्र गुटों के बीच बवाल हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) और वामपंथी छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चलने से 3 से अधिक छात्र हो घायल हो गए। दोनों गुटों में मारपीट छात्र संघ के चुनाव को लेकर हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
29 फरवरी और 1 मार्च की दरम्यानी रात में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैम्पस में स्कूल ऑफ लैंग्वेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर जनरल बॉडी की बैठक चल रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लाठी-डंडे चलने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक छात्र साइकिल फेंकता नजर आ रहा है। मारपीट में 3 छात्र घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।