मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और भतीजे अजीत पवार को 2 मार्च को अपने आवास गोविंदबाग बारामती पर लंच के लिए आमंत्रित किया है। शरद पवार के आमंत्रण को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से गरमा गई है।
शरद पवार पुणे में होने वाले नमो रोजगार मेले में भी उक्त तीनों नेताओं के साथ हिस्सा लेने वाले हैं। बताया जाता है कि अजीत पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने वाले हैं। बारामती शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का संसदीय क्षेत्र रहा है। बारामती शरद और अजीत पवार के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
तीनों नेताओं को आंमत्रण भेजने के बारे में शरद पवार ने कहा कि सांसद होने के नाते मैं और सुप्रिया बारामती में होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं। शिंदे को लिखे पत्र में राज्यसभा सांसद पवार ने कहा कि विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष के रूप में शैक्षणिक संस्थान में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मुझे खुशी होगी। उन्होंने शिंदे से विद्या प्रतिष्ठान कार्यक्रम के बाद फड़णवीस और अजित के साथ अपने आवास गोविंद बाग में भोजन का निमंत्रण स्वीकार करने का भी आग्रह किया है।