गांधीनगर। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई-भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस निर्णय से 4.45 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। 4.63 लाख पेंशनधारकों को महंगाई-भत्ता का लाभ मिलेगा। मंहगाई भत्ते की जुलाई-2023 से फरवरी 2024 तक आठ माह की राशि का भुगतान वेतन के साथ तीन किस्तों में किया जाएगा। जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक की राशि का भुगतान मार्च के वेतन में किया जाएगा। अक्टूबर से दिसंबर तक की एरियर्य की रकम अप्रैल के वेतन और जनवरी-फरवरी की एरियर्स की रकम मई के वेतन में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा नई वर्धित पेंशन योजना एनपीएस में कर्मचारियों को 10 प्रतिशत देना होगा, राज्य सरकार उन्हें 14 प्रतिशत भुगतान करेगी। राज्य सरकार ने एलटीसी में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब तक एलटीसी की गणना छठवें वेतन आयोग के अनुसार होती थी, अब सातवें वेतन अायोग के अनुसार करने का निर्णय लिया गया है।