Sunday, March 16, 2025
Homeप्रादेशिकशेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम सीता रखने वाले आईएफएस...

शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम सीता रखने वाले आईएफएस अधिकारी प्रवीण अग्रवाल सस्पेंड

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के एक प्राणी संग्रहालय में अकबर नामक शेर और सीता नामक शेरनी को एक ही बाड़े में रखने पर भारी विवाद हुआ था। हिन्दु संगठनों ने इस मुद्दे पर कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने शेरनी का नाम बदलकर मामले को शांत करने का आदेश दिया था। वहीं, दूसरी ओर त्रिपुरा सरकार ने इस मुद्दे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम सीता रखने वाले आईएफएस अधिकारी प्रवीण अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया है।
शेर और शेरनी को हाल ही में त्रिपुरा के सिपाहीजाला प्राणी संग्रहालय से पश्चिम बंगाल के सफारी पार्क में लाया गया था। दोनों को एक ही बाड़े में रखने पर भारी विवाद हुआ था और पूरा मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। विश्व हिन्दु परिषद ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर करके आरोप लगाया था कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। अदालत ने पश्चिम बंगाल जू अथॉरिटी को नाम बदलने का आदेश देते हुए कहा था कि ऐसे नाम रखकर विवाद क्यों पैदा किए जा रहे हैं? वहीं, त्रिपुरा फॉरेस्ट के सचिव अविनाश कानफाडे ने बताया कि इस मामले में प्रधान वन संरक्षक प्रवीण अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments