अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के बाद भाजपा में सेंस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने महेसाणा से लोकसभा का टिकट मांगा है। महेसाणा के पर्यवेक्षक कुंवरजी बावलिया, जयंती कावडिया और जान्हवी व्यास के सामने नितिन पटेल के पर्सनल पीए बायोडेटा लेकर पेश हुए। वहीं, दूसरी ओर गांधीनगर लोकसभा में एक भी दावेदार नहीं आए। इस सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राजकोट में पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की चर्चा है। भाजपा निरीक्षक मयंक नायक समेत नेता उम्मीदवारों का संेस लेने यहां पहुंचे हैं। अहमदाबाद में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा को लोकसभा का टिकट देने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा गोरधन झडफिया के नाम की भी चर्चा है। भाजपा संगठन ने पर्यटन मंत्री मुलु वोरा, लिंबायत की विधायक संगीता पाटिल और प्रदेश उपाध्यक्ष भरत बोधरा को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।