मंुबई। महाराष्ट्र के मौसम में जबरदस्त तूफानी बदलाव आया है। यह मानव स्वास्थ्य के साथ फसलों के लिए भी हानिकारक हो सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र में विदर्भ के पांच जिलों (अमरावती, भंडारा, गोंदिया, नागपुर और वर्धा) में घने बादल छाए रहेंगे, बिजली कौंधने के साथ तेज हवाएं चलेंगी, तूफानी बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 फरवरी को परभणी, हिंगोणी, नांदेड, अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर, बुलढाना, गढ चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल समेत 13 जिलों में आंधी के साथ हल्की से भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
पुणे मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनुपम कश्यम ने बताया कि हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ का नया चक्र शुरू हुआ है। मराठवाडा के आसमान में 0.9 किलोमीटर की दूरी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पड़ रहा है। मराठवाड़ा से लेकर विदर्भ और आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर की दूरी पर आसमान में दो विपरीत दिशाओं से आने वाली हवाओं में जबरदस्त टकराव हो रहा है। छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ और तमिलनाडु तक आसमान में हवा का कम दबाव बना हुआ है। इससे मौसम में बदलाव आने की पूरी संभावना है।