नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस पर 19 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में गोमती नगर (लखनऊ) रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसे 385 करोड़ के खर्च से पुनर्विकसित किया गया है। इस दौरान 1500 सड़कों पर ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे। इन पर 21 हजार करोड़ से अधिक की लागत आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर करीबन 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2,000 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में काम करेंगे और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भारत मंडपम में आयोजित हो रहे भारत टेक्स-2024 का भी उद्घाटन करेंगे।