सिलवासा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दमण दौरे पर हैं। रविवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने दमण एयरपोर्ट से पोर्ट तक रोड शो किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दमण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सोमवार को गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम को दमण एयरपोर्ट से सिलवासा के सायली में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
दमण के दो दिन के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया
RELATED ARTICLES