सूरत। कामरेज तहसील के हलधरू गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मां ने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा दी। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि गृह क्लेश में महिला ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वरूण मिश्रा पत्नी अनन्या के साथ हलधरू गांव में रहते हैं। वरूण मिश्रा की पत्नी अनन्या(उम्र-26) ने अपनी दो बेटियों वैष्णवी मिश्रा(2 साल, 7 माह) अौर विधि मिश्रा(11 महीने) को जहर पिलाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनन्या ने किन कारणों से यह कदम उठाया, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया। पुलिस की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। वहीं, मृतक अनन्या के पति वरूण मिश्रा से भी पूछताछ की जा रही है।