पारडी। पारडी के अंबाय और परिया गांव की महिलाएं शनिवार को सुबह मिनी बस में सवार होकर दमण नौकरी करने जा रही थी। इसी बीच रेटलाव हनुमान मंदिर के बेकाबू कार मिनी बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार पांच महिलाएं घायल हो गई। बस को भी भारी नुकसान हुआ है। घायल शारदा राजूभाई, लक्ष्मीबेन मुकेश हणपति, भावना मुकेश हणपति, प्रतीक्षा चेतन हणपति, शशीकला नरेश हणपति को 108 एंबुलेंस से मोहन दयाल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग गया।
पारडी के पास बेकाबू कार-मिनी बस से टकरा गई, बस में सवार 5 महिलाएं घायल हो गई
RELATED ARTICLES