सूरत। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज दुबई-सूरत की तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो गई। दुबई से सूरत आई फ्लाइट में 107 यात्री थे। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का वाटर कैनन से सैल्यूट करके स्वागत किया गया। किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार के बगैर शुरू हुई दुबई-सूरत-दुबई फ्लाइट को पहले दिन अच्छी सफलता मिली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस शाहजाह-सूरत और दुबई-सूरत की फ्लाइट आॅपरेट कर रही है।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट दुबई एयरपोर्ट से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दुबई के लिए रवाना होगी। इंडिगो की फ्लाइट दुबई एयरपोर्ट से 17:15 बजे टेकआॅफ करके 21:30 बजे सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। शनिवार को रात 00:35 बजे सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकआॅफ करके 2:25 बजे दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। सोमवार को रात 1:10 बजे टेकआॅफ करके 3:00 बजे दुबई पहुंचेगी। गुरुवार को 00:10 बजे टेकऑफ करके 3:15 बजे दुबई पहुंचेगी।