सूरत। अडाजण में 10 लाख की लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां के जिलानी कॉम्प्लेक्स में रहने वाले फैजान इमरान जालियावाला(उम्र-20) की सिटी लाइट में अशोक पान सेंटर के पास बिस्मिल्लाह ज्यूस सेंटर की दुकान है। 22 फरवरी को उसके दोस्त नवाज अजारी ने फोन करके बताया कि हमारा 10 लाख रुपए का पेमेंट आया है। इसे संजय खुराना से अडाजण की एसबीआई की शाखा में लेने जाना है। फैजान रुपए लेने के लिए एसबीआई के पास गया था। संजय खुराना ने उसे 5 लाख रुपए दिया और बाकी रकम लेने के लिए एलपी सवाणी रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुलाया। वहां आने पर 5 लाख रुपए और दे दिया। फैजान कुल 10 लाख रुपए मोपेड की डिक्की में रखकर अडाजण में मधुवन सर्किल, ग्रीन सिटी रोड पर चाय की दुकान पर सिगरेट पीने लगा। सिगरेट पीने के बाद मोपेड लेकर अडाजण पाटिया की ओर जाने लगा, तभी लाइफ केयर के सामने मास्क लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया। एक युवक मोपेड के आगे खड़ा होकर धमकी देने लगा। इसी बीच एक युवक मोपेड पर फैजान के पीछे बैठ गया। इसके बाद बदमाशों ने फैजान का अपहरण कर लिया और पाल, गौरव पथ पर बागबान सर्किल के पास ले जाकर उसकी पिटाई की और मोपेड की डिक्की से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाश फैजान की एक्सेस मोपेड भी अपने साथ उठा ले गए। फैजान ने दोस्त को फोन करके घटना के बारे में बताया।
अडाजण पुलिस ने अडाजण में गारमेंट की दुकान चलाने वाले संजय खुराना और उसके दोस्त गोपाल को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। संजय खुराना ने नवाज अजारी के कहने पर फैजान को 10 लाख रुपए क्यों दिए थे, पुलिस इसकी जांच करे तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।