Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में 14,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे,...

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में 14,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद देर शाम वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वह गुरुवार को रात करीबन 10:02 बजे बाबतपुरा हवाई अड्‌डे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। रात में ठंडी होने के बावजूद कार्यकर्ता मोदी का स्वागत करने के लिए सड़क के किनारे खड़े रहे। पीएम मोदी और सीएम योगी एयरपोर्ट से एक ही गाड़ी में बैठकर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। मोदी और योगी को कार में एक साथ देखकर कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। प्रधानमंत्री मोदी आगे की सीट पर बैठे थे, जबकि योगी पिछली सीट पर थे।
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे हैं। पीएम मोदी 23 फरवरी को वाराणसी में 25 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इसके बाद रविदास मंदिर जाएंगे। वहां रविदास संप्रदाय के करीबन 40 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। मंदिर के पास एक बड़े मैदान में संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में पहला कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद रविदास मंदिर रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments