सूरत। वेसू में सेकंड वीआईपी रोड पर दो चचेरी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दो दिन बाद उनके प्रेमियों ने भी जान दे दी। दोनों चचेरी बहनों ने जहां फांसी लगाई थी, उनके प्रेमियों ने भी उसी जगह जाकर फांसी लगा ली। वेसू में महावीर कॉलेज के पास एक मोहल्ले में रहने वाली 18 साल की रोशनी पुत्री सुरेश वर्मा और 20 साल की नीलम पुत्री राजेश वर्मा ने रविवार को सेकंड वीआईपी रोड पर मिनी गोवा फूड कोर्ट के सामने झाड़ी में एक पेड़ की डाल पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी। दोनों चचेरी बहनें थी और अपने-अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। घरवाले इससे नाराज थे। पुलिस ने दोनों प्रेमियों को थाने में बुलाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। बुधवार को सुबह पुष्पेन्द्र पुत्र कृपाराम वर्मा(उम्र-18) और नरेन्द्र पुत्र मनोज कुमार वर्मा(19) ने भी सेकंड वीआईपी रोड पर मिनी गोवा फूड कोर्ट के सामने झाड़ी में पेड़ की डाल में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। दोनों युवक पिछले तीन साल से महावीर कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। पुष्पेन्द्र उत्तर प्रदेश के जालौन जिले और नरेंद्र मध्य प्रदेश का मूल निवासी था। नरेन्द्र विवाहित था, उसे एक बेटी भी है।