- चंचल राजपूत के स्पा पर पुलिस ने पहली बार कार्रवाई की
- वेसू, अलथाण में लंबे समय से विदेशी युवतियों को लाकर सेक्स रैकेट चला रहा था
- पुलिस ने चंचल राजपूत समेत 5 को वाॅन्टेड घाेषित किया
सूरत। अलथाण-भीमराड कैनाल रोड पर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर थाईलैंड की 7 युवतियों और ग्राहकों समेत 14 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा से 84,500 रुपए का सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले पांडेसरा-भेस्तान के चंचल राजपूत समेत 5 को वाॅन्टेड घोषित किया है।
पुलिस ने अलथाण-भीमराड रोड पर स्थित इन्फिनिटी कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एम्बेज होटल में छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर चौंक गई। होटल में बनी छोटी-छोटी केबिन में विदेशी युवतियों के साथ ग्राहक बेढंगी हालत में थे। पुलिस ने युवतियों और पुरुषों को गिरफ्तार कर 3500 रुपए नकद, 8 मोबाइल और कंडोम समेत 84,500 रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने होटल संचालक चंचल उर्फ संजीव बहादुर सिंह राजपूत, विवेकसिंह उर्फ पांडे, कुंदन उर्फ अमरसिंह, बंटी उर्फ बाबूलाल मारवाड़ी और अतल कालीचरण गोयल को वॉन्टेड घाेषित किया है।
होटल संचालक चंचल राजपूत भाजपा नेता का भतीजा है
होटल संचालक चंचल राजपूत पांडेसरा-भेस्तान के एक भाजपा नेता का भतीजा है। उसके खिलाफ दंगा, हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर केस दर्ज हैं। वह एक शातिर बदमाश है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि वेसू, अलथाण और उमरा में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाने वाले चंचल राजपूत के स्पा में पहली बार पुलिस ने दबिश दी है। डीसीपी विजयसिंह गुर्जर को सेक्स रैकेट की खुफिया सूचना मिली थी। उनके निर्देश में पुलिस ने छापेमारी की है।