राजकोट। यहां के गोंडल मार्केट यार्ड में डिजिटल सेवा शुरू की गई है। किसानों को सामान के वजन से लेकर कारोबार की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा शुरू करने वाला गोंडल मार्केट यार्ड एशिया का पहला डिजिटल मार्केट बन गया है।
अध्यक्ष अल्पेश ढोलरिया ने बताया कि दो साल की कड़ी मेहनत के बाद प्रोजेक्ट को अमल में लाया गया है। गोंडल मार्केट यार्ड डिजिटल सेवा शुरू करने वाला देश का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला मार्केट यार्ड बन गया है। यहां अब अधिक से अधिक काम टेक्नोलॉजी के जरिए होगा। किसानों को उनकी पैदावार से लेकर मार्केट यार्ड में प्रवेश करते ही पूरी जानकारी मिल जाएगी। मार्केट के ऑफिस का पूरा कामकाज पेपरलेस है। यहां कैंटीन और गेस्ट हाउस की भी सुविधा मौजूद है।