लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पोते विभाकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विभाकर ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी है। विभाकर इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद थे। विभाकर शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाा और बृजेश पाठक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मेरे दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को अब आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। जय जवान, जय किसान के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर पाऊंगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। दो दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जाने-माने कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।