वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को अब वेतन और राज्य कर्मचारियों की तरह भत्ते भी दिए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में वेतन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक नियमावली बनाई गई है। मंदिर में कुल 50 पुजारी रखे जाएंगे। बड़े पुजारी को 90 हजार और छोटे पुजारी को 70 हजार रुपए वेतन मिलेगा। सहायक पुजारी को प्रतिमाह 45 हजार रुपए दिए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडे की अध्यक्षा हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। बैठक में मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने और नई भूमि, भवन खरीदने का निर्णय भी लिया गया है।