गांधीनगर। राजधानी में चोर का अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड गए हैं। गांधीनगर के शेरथा में बदमाश तिरपाल काटकर ट्रक से 60 किलो लहसुन चुराकर फरार हो गए। बदमाश लहसुन के साथ ट्रक में रखी 130 किलो सुपारी भी उठा ले गए हैं। अडालज पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। लहसुन और प्याज के व्यापारी गोविंद सावसा ने मध्य प्रदेश से 105 बोरी लहसुन खरीदा था। शनिवार को रात में उसे जमालपुर मार्केट में ले जाने वाले थे, पर उससे पहले ही 14 बोरी लहसुन चोरी हो गए। हाल में बाजार मे लहसुन 450 से 500 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है।