सूरत। कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने 29 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8714 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश किया था। स्थायी समिति ने 7 और 8 फरवरी को गहन चर्चा करने के बाद संशोधन करते हुए बजट में 220 करोड़ की बढ़ोतरी की है। कैपिटल में 106 करोड़ और रेवन्यू खर्च में 59 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। पहले रेवन्यू खर्च के लिए 4597 करोड़ का प्रावधान किया गया था,जिसे अब बढ़ाकर 4646 करोड़ कर दिया गया है। बजट में शहर के विकास के लिए 4121 करोड़ का प्रावधान है। शहर के अधिकांश विकास कार्यों के लिए नगर निगम सरकार से मिलने वाली ग्रांट पर निर्भर है। इसके अलावा वाटर, मेट्रो, स्टीम हाउस, फ्लोटिंग सोलर पैनल समेत नए विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है। 220 करोड़ की वृद्धि के साथ संशोधित बजट में दो नए फ्लाय ओवर, स्वास्थ्य केंद्र का प्रावधान किया गया है। स्थायी समिति के चेयरमैन राजन पटेल ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।