सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में भाजपा नेता की उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, हत्या जमीन विवाद के चलते की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता एवं मुंडला मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जवाहर की रात साढ़े नौ बजे हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने अपने पड़ोसी की जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता को उस जमीन पर पैर न रखने की धमकी दी थी। इसको लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई।
शुक्रवार, 14 मार्च की रात भाजपा नेता खेत में बुवाई करने गए तो आरोपी भी वहां पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद भाजपा नेता वहां से चले गए। बाद में जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी आरोपी अचानक वहां पहुंचे और बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।