बेंगलुरू। सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव भी संदेह के घेरे में हैं। कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू की गई जांच के बाद उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को डीआरआई ने 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। वह दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। सोने की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। रान्या राव ने 6 मार्च 2025 को बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अदालत को बताया कि कर्नाटक पुलिस के एक प्रोटोकॉल अधिकारी का इस्तेमाल रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी गिरोह में किया गया था। रान्या को जमानत देने के खिलाफ अपनी दलील में केंद्रीय एजेंसी ने आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत को बताया कि आरोपी इस साल जनवरी से 27 बार दुबई जा चुकी हैं। डीआरआई ने कहा कि अब तक की जांच में सोने की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली, सुरक्षा को दरकिनार करने के लिए राज्य पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारियों का इस्तेमाल, सोना खरीदने के लिए भारत से दुबई में धन हस्तांतरित करने के लिए हवाला लेनदेन और एक बड़े गिरोह की संलिप्तता का पता चला है। इन दलीलों के बाद अदालत ने शुक्रवार को रान्या को जमानत देने से इनकार कर दिया।
डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में रान्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मुझे विमान के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया और डीआरआई ने मुझे स्पष्टीकरण देने का मौका दिए बिना ही गिरफ्तार कर लिया। मुझे हिरासत में लिये जाने से लेकर अदालत में पेश किये जाने तक शारीरिक यातनाएं दी गयीं। बार-बार पिटाई के बावजूद मैंने उनके द्वारा तैयार किये गये बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इससे पहले भी जब रान्या को विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया था तो न्यायालय ने उससे कई सवाल पूछे थे। अदालत ने अभिनेत्री से पूछा, क्या आपको किसी कठिनाई का सामना करना पड़ा?’ इसके बाद अभिनेत्री ने अदालत में रोते हुए डीआरआई अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इसके बाद अदालत ने रान्या से पूछा, “क्या आपको चिकित्सा उपचार मिला?” इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कांपती आवाज में दावा किया कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।