राजपीपला। नर्मदा जिले में केवडिया काॅलोनी के नजदीक बने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने देश-विदेश के लोग आते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू की है। राज्य सरकार की तिलकवाड के पास फेरकुवा, भादरवा और सुरवा गांव के बीच एयरपोर्ट बनाने की योजना है। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को लेकर तिलकवाड़ा में प्री-फिजिबिलिटी स्टडी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट बनाने के लिए तीन गांवों की 210 हेक्टर जमीन को अधिग्रहण करने की सरकार से मंजूरी मांगी गई है। यहां 3000 मीटर रनवे बनाने की भी योजना है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।