सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 7 मार्च को सूरत, गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नीलगिरि मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और 8 मार्च को नवसारी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। नवसारी के वांसी बोरसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे सूरत हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए पर्वत पाटिया हेलीपैड पहुंचेंगे। शाम 4:30 बजे पर्वत पाटिया से नीलगिरी मैदान तक रोड शो करने के बाद शाम 5 बजे लिंबायत के नीलगिरी मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे और शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 8 मार्च को नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूरत एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के कल सूरत दौरे के कारण कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। जिसमें नीलगिरि सर्किल से उधना रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग – नीलगिरि सर्किल – भूमिगत – रतन चौक से उधना रेलवे ओवरब्रिज – उधना रोड नं जीरो – मिरर होटल – उधना रोड नं 3 – जीईबी ऑफिस के पास चौराहे तक का मार्ग वन-वे रहेगा। जबकि उधना रोड नं जीरो पर गोलाघांटी गरनाला जाने वाला रास्ता दोनों तरफ से बंद रहेगा। इसके अलावा मिडास स्क्वायर चौराहे से कल्चरल एसी मार्केट चौराहे तक की सड़क बंद रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूरत दौरे के दौरान सूरत में मनपा के 30 रूटों पर बसें और प्रधानमंत्री के रूट पर बीआरटीएस बसें नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री की सूरत यात्रा के दौरान इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी वाहन या रिक्शा का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं सूरत में प्रधानमंत्री के दौरे में लाभार्थियों को लाने के लिए गुजरात के विभिन्न हिस्सों से लगभग 1500 बसों की व्यवस्था की गई है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई है। इसको लेकर जहां लोगों में सुगबुगाहट है, वहीं सूरत नगर निगम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट पर दिन में सिटी और बीआरटीएस बसें नहीं चलाने का फैसला किया है।