सुल्तानपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल से सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में लाया गया। पुलिसकर्मी सद्भावना एक्सप्रेस से संजय सिंह को लेकर सुल्तानपुर पहुंचे तो प्लेटफार्म नं.1 पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। संजय सिंह 15 साल पुराने डेरा डालो-घेरा डालो केस में अपना बयान दर्ज कराने आए हैं। 23 अक्टूबर 2008 को सपा की ओर से सरकार के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें संजय सिंह भी शामिल थे। सांसद संजय सिंह दिल्ली के शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।