वडोदरा। वडोदरा जिले के चापड़ गांव में एक महिला को मगरमच्छ ने तालाब में खींच लिया। दो घंटे बाद मगरमच्छ महिला के शव को पानी में तैरता हुआ छोड़ गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
चापड़ गांव में भथुजी मंदिर के पास रहने वाली 55 वर्षीय चंपाबेन शनाभाई वसावा आज सुबह तालाब के पास कचरा फेंकने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। मगरमच्छ ने तुरंत उनका पैर पकड़ लिया और गहने पानी में खींच ले गया। चंपाबेन के शोर मचाने पर गांव के लोग तालाब के किनारे जमा हो गए अौर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। काफी देर बाद चंपाबेन का शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिया। दमकलकर्मियों ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने सरपंच से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।