भरूच। भरूच जिले में सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने से आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में आज, 21 फरवरी को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग हाथों में धनुष-बाण लेकर सड़क पर उतर आए। आदिवासी समाज के लोग रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आदिवासी नेता महेश वसावा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय टाइगर है, वह जंगल से कब बाहर छलांग लगा देगा, कोई नहीं जानता। इस पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।
झगड़िया के खरची गांव में आदिवासी समाज के एक युवक ने हेलीकॉप्टर में बैठकर शादी करने गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी को लेकर लालभाई नामक युवक ने आदिवासी समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की था, जिससे आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। आदिवासी समाज का कहना है कि हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जाना हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। आदिवासी समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से भड़के आदिवासी समुदाय ने धनुष-बाण लेकर रैली निकाली
RELATED ARTICLES