वलसाड। वापी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.3 से मंगलवार शाम को अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में कुल 1344 लोग सवार हैं। इसमें वलसाड से 450 भक्त सवार हैं। अयोध्या पहंुचने के बाद सभी नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में राम लला के दर्शन करेंगे। ट्रेन में डांग जिले से 200 भक्त सवार हैं। वापी में अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए कैंप लगाया गया था। जिसमें भाजपा महामंत्री शिल्पेश देसाई, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उषाबेन, विधानसभा में भाजपा के उपदंडक विजय पटेल, वापी शहर भाजपा अध्यक्ष सतीष पटेल आदि मौजूद थे। वापी से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन शाम को 4:30 बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंची। वलसाड जिला भाजपाध्यक्ष हेमंत कंसारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
वापी रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या रवाना, भक्त रामलला के दर्शन करेंगे
RELATED ARTICLES