सूरत। डिंडोली में रहने वाले और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले बिल्डर ने लिंबायत थाने में कुख्यात वसीम पार्सल समेत चार लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया गया है। बिल्डर का लिंबायत में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। वसीम पार्सल डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद आगे कंस्ट्रक्शन करने के लिए दो लाख रुपए और मांग रहा था। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपित ने मजदूरों के साथ गाली-गलौच भी की है। लिंबायत पुलिस नेवसीम पार्सल समेत उसके गिरोह के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला: पांचवीं मंजिल पर कंस्ट्रक्शन रोक दिया था
डिंडोली के संतोषी नगर में रहने वाले 40 वर्षीय जुनैद सत्तार कुरेशी पेशे से बिल्डर हैं। लिंबायत के रुस्तम पार्क में हूमेरा अपार्टमेंट में उनका कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। 10 महीने पहले अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर जब कंस्ट्रक्शन चल रहा था तब वसीम पार्सल अपने भाई नूरुद्दीन के साथ जुनैद के पास आया और जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए रंगदारी ली थी। रुपए लेने के बाद ही पांचवीं मंजिल पर कंस्ट्रक्शन करने दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद वसीम पार्सल वापस आकर काम बंद करवा दिया था। आगे काम करने के लिए जुनैद से दो लाख रुपए मांग रहा था। 7 जनवरी को वसीम पार्सल दो आदमियों के साथ जुनैद की दुकान पर जाकर पहले झगड़ा किया, फिर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पार्किंग में जुनैद पर डंडे से हमला किया था।