वडोदरा। रेलवे की भर्ती परीक्षा में रिश्वतखोरी से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने वडोदरा में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने वडोदरा में छापेमारी करके रेलवे के पांच अधिकारियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 650 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं। सीबीआई की टीम ने आज, 19 फरवरी को दोपहर से ही प्रतापनगर रेलवे कार्यालय पर डेरा डाला था। रेलवे में चयन और पदोन्नति में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। वडोदरा रेलवे डीआरएम कार्यालय में कार्यरत एक वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी समेत चार कर्मचारियों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया। यह जांच रेलवे में चयन और पदोन्नति प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में की गई। स्थानीय पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
सीबीआई द्वारा जांच चल रही है। जांच वडोदरा डिवीजन तक पहुंच गई है। आज सुबह से ही डीआरएम कार्यालय में जांच शुरू की गई। रेलवे सूत्रों ने बताया है कि वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुनील कुमार बिश्नोई का कार्यालय सील कर दिया गया है। इसके अलावा टीम ने रेलवे कॉलोनी स्थित उनके बंगले पर भी जांच की। सुनील कुमार के अलावा एक अन्य अधिकारी और दो कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। देर रात तक कार्यालय और घर की तलाशी लेकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाशी जारी है। सुनील कुमार पिछले दो वर्षों से वडोदरा में सेवारत हैं। उन्होंने आईआरपीएस (इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विसेज) की परीक्षा पास की है।